राशिफल 8 अगस्त

काज किये बड़ देवन के तुम, बीर महाप्रभु देखि बिचारो ।
कौन सो संकट मोर गरीब को, जो तुमसों नहि जात है टारो ।।
जय श्री राम ….. जय वीर हनुमान …..

कैसा रहेगा आपका दिन का राशिफल
08-Aug-20

मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने के आसार हैं. कठिनाइयों एवं विषम स्थितियों के मध्य परिश्रम व लगन से प्रगति की ओर अग्रसर होंगे. दाम्पत्य जीवन मधुर होगा. घर में प्रसन्नता रहेगी.
शुभ रंग : स्लेटी शुभ अंक : 2
# आपके लिए उपाय 1 रोटी बिना घी की खाएं।

वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता की इच्छा प्रबल होगी. कुछ भूली-बिसरी बातों को याद कर मन में कष्ट संभव. किसी नई दिशा में सक्रियता के आसार बनेंगे. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 4
# आपके लिए उपाय किसी भी फ्रूट जूस में नमक मिलाकर पीएं।#

मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
महत्वपूर्ण कार्यों को कल पर न टालें. महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रयत्न तीव्र. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. भावावेष में किये गये कार्य से कष्ट संभव. क्रोध पर नियंत्रण रखें.
शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 6
#आपके लिए उपाय हरे कपड़े में मूंग रखकर गणेश मंदिर में दान दें।

कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
रोजगार में किसी महत्वपूर्ण सफलता के लिए मन केंद्रित होगा. शिक्षा की दिशा में चल रहे प्रयत्न सार्थक होंगे. परिवार में अभिभावकों के भावनात्मक सहयोग से उत्साहित होंगे. घरेलू कार्य में व्यस्त होंगे
शुभ रंग : हरा शुभ अंक : 8
#आपके लिए उपाय => पानी पीकर गिलास में थोड़ा बचा लें।

सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर मन चिंतित होगा. संवेदनशीलता व सरलता आपके स्वभाव की विशेषता व कमजोरी दोनों हैं. अत: खराब प्रवृति के लोगों से दूरी बनाये रखें. कलात्मक क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
शुभ रंग : स्लेटी शुभ अंक : 5
#आपके लिए उपाय खाना खाने से पहले 5 निवाले गाय के लिए निकालें।

कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
नियोजित परिश्रम द्वारा प्रयासरत कार्यों में सफलता के आसार बनेंगे. रोजगार क्षेत्र में प्रयास सार्थक होंगे. पुराने संबंधों से लाभ संभव. प्रणय संबंधों में केंद्रित मन परिजनों से असंतुष्ट होगा.
शुभ रंग : काला शुभ अंक : 2
#आपके लिए उपाय छोटी अंगुली का नाखून काट कर नाली में फेंक दें।

तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
जीवन की कठिनाईयों के कारण मन में हीन भावना न लायें, अपनी क्षमताओं पर भरोसा करें. पूर्वाग्रह वश मन में सम्बन्धों के प्रति नकारात्मक को न पालें. किसी परिचित के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित होंगे.
शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 9
#आपके लिए उपाय मोगरा, ट्यूलिप या किसी फूल की खुशबू वाला परफ्यूम यूज करें।

वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
नयी घरेलू जिम्मेदारियों के पैदा होने से व्यय संभव. प्रयासरत कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने से मन प्रसन्न होगा. नये कार्यं के क्रियान्वयन हेतु प्रयत्न तीव्र होगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखें.
शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 6
#आपके लिए उपाय मसूर की दाल और पताशे दान दें।

धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
किसी महत्वपूर्ण निर्णय के प्रति मन दुविधाग्रस्त होगा. निराशावादी विचारों को त्याग आशावादी बनें. नई दिशा में व्यस्तता बढ़ेगी. परिजनों की छोटी-छोटी बातों का बुरा न माने.
शुभ रंग : लाल शुभ अंक : 1
#आपके लिए उपाय माता जी के मंदिर में पीली सरसों चढ़ाएं।

मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
रोजगार क्षेत्र में नये अवसर उत्साहित करेंगे किंतु आवेश में कोई निर्णय न लें. राजनीतिक सक्रियता बढ़ेगी. मित्रवत संबंधों का लाभ मिलेगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता अपेक्षित है.
शुभ रंग : चमकीला शुभ अंक : 9
#आपके लिए उपाय सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर हनुमान जी को लगाएं।

कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
निकट संबंधों में कुछ अप्रिय बातें दूरी पैदा कर सकती है. भौतिक आकांक्षाएं मन को उद्वेलित करेंगी. मूल्यवान समय को व्यर्थ में जाया न करें. विद्यार्थियों को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ मिलेगा.
शुभ रंग : लाल शुभ अंक : 1
#आपके लिए उपाय तंबाकू या किसी भी तरह का पान मसाला खाने से बचें।

मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
किसी बहुप्रतीक्षित मामले में मनोवांछित परिणाम मिलने की संभावना है. संवेदनशील शरीर ग्रहों की अनुकूलता से बीमार पड़ सकता है. सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति के आसार हैं. अप्रिय घटना घट सकती है.
शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय 1 या 2 घूंट गंगाजल पिएं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version