13/05/2022
हनीट्रैप में फंसाकर युवक का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
नैनीताल। एक युवक का फोन पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक युवक को बीते दिनों अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई। युवक ने कॉल रिसीव की तो सामने आपत्तिजनक दृश्य था। हालांकि कुछ ही सेकंड में युवक ने फोन काट दिया। लेकिन इसी बीच उसका वीडियो और फोटो तैयार कर लिए गए। अब संबंधित ठग रुपये की मांग कर रहे हैं। पैसे नहीं दिए जाने पर संबंधित फोटो व वीडियो को वायरल किए जाने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित की ओर से मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मामले में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।