होमगार्ड्स के मानसिक सशक्तिकरण हेतु पहल कार्यशाला का आयोजन

अल्मोड़ा। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जिला होमगार्ड कार्यालय अल्मोड़ा गोविंद सिंह खाती ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा में होमगार्ड्स के मानसिक सशक्तिकरण हेतु प्रथम बार पहल एप कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिसमें होमगार्ड्स के मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, भावनात्मक, तंदुरुस्ती एवं सर्वांगीण स्वास्थ्य को बेहतर बनाए जाने हेतु डॉक्टर डायना चेरियन मनोचिकित्सक एवं सहायक आरती सांकला द्वारा होमगार्ड्स की समस्याओं को सुना गया और मौके पर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अरुण चौहान, वैतनिक प्लाटून कमांडर वीरेंद्र सैनी, सुमन बिष्ट, जनपद के अवैतनिक प्लाटून कमांडर एवं भारी मात्रा में होमगार्ड्स उपस्थित रहे।