कोरोना वॉरियर्स होमगार्डों का मानदेय काटा
ऋषिकेश। कोरोना की जंग में मुस्तैदी से डटे कोरोना वॉरियर्स होमगार्डों का ही विभाग ने मानदेय ने काट दिया। कोरोना संक्रमित होने पर यह होमगार्ड कोविड केयर सेंटर में भेजे गये थे। करीब दो सप्ताह संक्रमण से जूझने के बाद कोरोना की जंग जीतकर घर लौटे तो पता चला कि विभाग ने उनकी 10 दिन की पगार ही काट दी। लॉकडाउन से ही डयूटी पर डटे रहने वाले मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के चार होमगार्ड कोरोना संक्रमित हो गए। इन्हें विभिन्न कोविड सेंटर भेजा गया। यह लोग 10 से 15 दिन तक कोविड सेंटर में संक्रमण से जूझते रहे। जंग जीतकर घर लौटे तो परिजनों के साथ ही साथियों ने इन कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई भी की। लेकिन पगार मिली तो 10 दिन मानदेय न मिलने पर इन कोरोना वॉरियर्स होश फाख्ता हो गए। एक होमगार्ड को प्रतिदिन 600 रुपये मानदेय मिलता है। इसके सहारे उनका परिवार का भरण पोषण होता है। नाम न छपने की शर्त पर एक होमगार्ड ने बताया की डयूटी के दौरान वे संक्रमित हो गये थे। करीब दो सप्ताह कोविड केयर सेंटर में रहना पड़ा। लेकिन स्वस्थ्य होकर घर लौटे तो 10 दिन का मानदेय काट दिया गया। कोरोना संक्रमित होमगार्डों की कटी पगार के लिए विभाग की ओर से शासन को अवगत कराया जा चुका है। मामले में शासन से अनुमति मिलने पर बाकी मानदेय इन होमगार्ड को दे दिया जाएगा। डा. राहुल सचान, जिला कमांडेट, टिहरी