होमगार्ड के दो डिप्टी कमांडेंट जनरल सहित नौ को राष्ट्रपति पदक

देहरादून। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को होमगार्ड के दो डिप्टी कमांडेंट जनरल व दो अन्य अधिकारियों को राष्ट्रपति का गृह रक्षक पदक दिया जाएगा। केंद्र ने बुधवार को इनकी सूची जारी कर दी। इसके अलावा उत्तराखंड फायर सर्विस के पांच अधिकारियों को भी राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक दिया जाएगा।

राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा गृह रक्षक पदक
अमिताभ श्रीवास्तव, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्डस
राजीव बलोनी, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्डस

राष्ट्रपति सराहनीय सेवा गृह रक्षक पदक
गोविन्द सिंह खाती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, होमगार्ड्स अल्मोड़ा
राजपाल राणा, अवैतनिक प्लाटून कमाण्डर, चमोली

विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक
देवेन्द्र सिंह, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, रुद्रप्रयाग
प्रताप सिंह राणा, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, हरिद्वार

दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिये अग्निशमन सेवा पदक
श्याम सिंह, लीडिंग फायरमैन चंपावत
दिनेश चन्द्र पाठक, लीडिंग फायरमैन बागेश्वर
लक्ष्मण सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन ऊधमसिंहनगर


Exit mobile version