होम क्वारेन्टाइन नियमों का उल्लंघन करने वाले 03 युवकों के विरूद्व अल्मोड़ा पुलिस ने किया अभियोग पंजीकृत
अल्मोड़ा। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होम क्वारंटाईन लोगों एवं संस्थागत क्वारंटाईन सैन्टरों की लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाय, तथा उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर दिनांक 07.06.2020 को जनपद में तीन व्यक्तियों के विरूद्व होम क्वारेंटाइन के नियमों का उल्लंघन कर अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने का कृत्य करने वालों के विरूद्व कार्यवाही की गयी है।
कोतवाली रानीखेत- व0उ0नि0 बसन्ती आर्य द्वारा किशन कुमार साह पुत्र स्व0 श्री नन्दन कुमार साह निवासी रायस्टेट रानीखेत द्वारा नैनीताल जनपद से आने के बाद होम क्वारन्टीन नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर मु0अ0सं0- 07/2020 धारा-188/269/270/271 भा0द0वि0-51(बी), 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।
थाना भतरौजखान- उ0नि0 इन्दर सिंह ढैला द्वारा त्रिभुवन बलौदी उर्फ भुवन पुत्र श्री लक्ष्मीकान्त बलौदी, निवासी- मल्ला मटेला स्याल्दे भिकियासैण द्वारा दिल्ली से आकर होम क्वारन्टीन के नियमों का उल्लंघन कर घूमते पाये जाने पर मु0अ0सं0- 15/2020 धारा-188/269/270/271 भा0द0वि0/51(बी), 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।
थाना द्वाराहाट- उ0नि0वि0 श्री गंगा सिंह धपोला द्वारा सलमान खान पुत्र सरीफ निवासी- ग्राम जटपुरा, पोस्ट राजपुर केसरिया, डिलारी, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद द्वारा गैर राज्य से आकर होम क्वारन्टीन के नियमों का उल्लंघन कर घूमते पाये जाने पर मु0अ0सं0- 15/2020 धारा-188/269/270/271 भा0द0वि0/51(बी), 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।