अल्मोड़ा: होली के दौरान रहेगी चौकस सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल को अलर्ट रहने के आदेश

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने सोमवार को पुलिस लाइन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग एवं पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों की व्यक्तिगत, सामूहिक एवं विभागीय समस्याओं को जानकर उनके समाधान के निर्देश दिए गए। बैठक में जनपद के सभी थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई और इनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने, मादक पदार्थों की बरामदगी एवं नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाने पर जोर दिया गया। एसएसपी ने होली पर्व के मद्देनजर भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में बाहरी व्यक्तियों का प्रभावी सत्यापन अभियान चलाने, संदिग्ध और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नजर रखने, साइबर अपराधों के मामलों को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल से समन्वय कर त्वरित कार्रवाई करने पर भी जोर दिया गया। एसएसपी ने ‘ऑपरेशन मुक्ति’ के तहत शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को स्पा, पार्लरों आदि में औचक निरीक्षण कर अनियमितताएं मिलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही अग्निकांड की सूचनाओं पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए फायर सीजन को देखते हुए सतर्कता बरतने की बात कही। सम्मेलन में फरवरी माह में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। थाना देघाट क्षेत्र में 116.358 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एसओजी अल्मोड़ा के हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार को ‘एम्प्लॉयी ऑफ द मंथ’ चुना गया। इसके अलावा 15 अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ गोपाल दत्त जोशी सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रभारी निरीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।