होली का जश्न मनाने गए 2 दोस्त गंगा में डूबे

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

ऋषिकेश। होली का जश्न मनाने दोस्तों के साथ देहरादून के एक शिक्षण संस्थान से ऋषिकेश के शिवपुरी आए बीटेक के दो छात्र गंगा में डूब गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन उन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को डीआईटी देहरादून में बीटेक की पढ़ाई कर रहे दो छात्र साथियों के साथ होली मनाने मुनीकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी आए थे।
बताया जा रहा है कि शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर नहाते समय दो छात्र पानी की तेज बहाव में आकर डूबने लगे थे। जब तक साथी उन्हें बचाते वह पानी की गहराई में ओझल हो गए। सूचना पर पहुंची एसडीआर की टीम ने तत्काल प्रभाव से सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने पानी में लापता बीटेक छात्रों की पहचान आदित्य राज 22 निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल और उत्कर्ष 22 निवासी आगरा, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।

शेयर करें
Please Share this page as it is