विवि के वाटर कूलर और पंखे खराब होने से छात्र परेशान

श्रीनगर गढ़वाल। एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि के चौरास परिसर में अधिकांश वाटर कूलर खराब है, जबकि पंखे भी काम नहीं कर पा रहे है। जिससे भीषण गर्मी में छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जय हो छात्र संगठन ने डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी से वार्ता कर कैंपस में जल्द खराब पड़े उपकरणों को ठीक कराने की मांग की है। डीएसडब्ल्यू से वार्ता हेतु पहुंचे जय हो संगठन के सुधांशु थपलियाल, कैवल्य जखमोला, अमित बुटोला, दीपक बिष्ट, पुनीत, शिवराज ने आदि ने कहा कि कैंपस में विगत कई समय से गर्ल्स कॉमन रूम बंद पड़ा है, उसे भी जल्द खुलवाया जाए। छात्र नेता सुधांशु थपलियाल ने डीएसडब्ल्यू से परीक्षाओं के बाद विवि कैंपस में जल्द खेल गतिविधियां शुरू कराने की मांग की है। कहा कि कोविड के चलते विगत ढाई सालों से विवि में खेल गतिविधियां पूरी तरह से बंद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विवि में तमाम विभाग है, किंतु विभागों की उदासीनता के चलते छात्रों के कैंपस से लेकर हॉस्टलों में बिजली और वाटर कूलर से जुड़ी समस्याएं निरंतर आ रही है। जिस पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि छात्रों को समस्याओं को लेकर अधिकारियों के पास ना आना पड़े। छात्रों की मांग पर डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर नेगी ने आश्वासन दिया कि छात्रों से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए जल्द कार्यवाही की जायेगी।