एचएन स्कूल के आगे की 42 दुकानों को 24 घंटे में खाली करने का आदेश

हल्द्वानी(आरएनएस)।  रामपुर रोड में एचएन स्कूल के सामने वन भूमि पर बनी 42 दुकानों को वन विभाग ने 24 घंटे में खाली करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी दुकानदारों को नोटिस दे दिया गया है। जो दुकानदार दुकानों को खाली नहीं करेगा उनकी दुकान खाली कर उनके सामान को जब्त करने की चेतावनी भी वन विभाग ने जारी की है। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की हल्द्वानी रेंज के रेंजर यूसी आर्या ने बताया कि एचएन स्कूल के सामने वन विभाग की करीब डेढ बीघा जमीन है। इस जमीन पर करीब 42 दुकानें आनाधिकृत रूप से बनी हैं। इन दुकान मालिकों को दुकान खाली करने को काफी समय से कहा जा रहा है। मामला हाईकोर्ट में भी पहुंच गया था। हाईकोर्ट ने दुकानों को वन भूमि पर अतिक्रमण मानते हुए 31 अक्तूबर को सुनवाई करते हुए 30 नवंबर तक दुकानदारों को दुकानों को खाली करने का आदेश जारी किया था। इसी मामले में वन विभाग ने सभी 42 दुकानों को 1 नवंबर को नोटिस तामील कराते हुए तुरंत दुकान खाली करने को कहा है। उन्होंने बताया कि दुकान खाली नहीं कराने पर पुलिस व प्रशासन की मदद ली जाएगी साथ ही दुकान में रखा सामान भी जब्त कर लिया जाएगा।