राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा ने बेस अस्पताल को दी रोटी मेकिंग मशीन, छात्रों ने तैयार की मेडिसिन किट

अल्मोड़ा। राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या शिप्रा जोशी पांडे द्वारा जिलाधिकारी से हुई वार्ता के संबंध में कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए संस्थान द्वारा बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा में रोटी मेकिंग मशीन दी गई है। प्रधानाचार्या शिप्रा जोशी पांडे द्वारा बताया गया कि रोटी मेकिंग मशीन बेस अस्पताल में लगाए जाने से मैस प्रबंधन, बेस अस्पताल को रोटी बनाने में आसानी होगी। उन्होंने अवगत कराया कि यह सभी कार्य जिलाधिकारी से हुई वार्ता के पश्चात किए जा रहे हैं। प्रधानाचार्या के निर्देशानुसार 25 मई को संस्थान के छात्र मनीष सत्यावली, नीरज बोरा एवं महेश नेगी द्वारा मेडिसिन किट भी संस्थान में बनाए गए। इन सभी मेडिसिन किट को प्रधानाचार्य के निर्देशानुसार संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र सिंह मर्तोलिया द्वारा सल्ट ब्लॉक में भेजे जा चुके हैं। इस कार्यक्रम में संस्थान के कर्मचारियों में नरेंद्र मेहरा एवं मनोज सक्सेना शामिल रहे।