02/12/2022
छात्र को स्कूल के गेट के सामने मारा चाकू, हालत गंभीर
हल्द्वानी। गुरु तेग बहादुर स्कूल के एक छात्र को स्कूल के गेट के पास अज्ञात लोगों ने चाकू मार दिया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे गुरु तेग बहादुर स्कूल के गेट के बाहर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान बुलेट से आए एक पक्ष के लोगों ने स्कूल के 12वीं के छात्र सक्षम को चाकू घोंप दिया। बाद में सक्षम के साथी उसे पास के निजी अस्पताल में ले गए। छात्र की हालत गंभीर देख अस्पताल प्रशासन ने उसे तुरंत रेफर कर दिया। बाद में छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद एसपी सिटी जगदीश चंद्र, कोतवाल हरेंद्र चौधरी समेत विभिन्न स्थानों के एसओ ने मौका मुआयना किया। पुलिस सीसीटीवी भी खंगाले हैं और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।