मानसिक तनाव के चलते युवक ने फांसी लगाई
हल्द्वानी। रामनगर में मानसिक तनाव के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वनकर्मियों को गश्त के दौरान युवक का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला। मृतक पांच दिन से लापता था। ग्राम ढेला निवासी राजू बहादुर 40 वर्ष पुत्र रामप्रसाद गांव में अपने भाई दलीप बहादुर के साथ रहता था। ग्राम प्रधान मदन मोहन ने कहा राजू बहादुर मानसिक रूप से विक्षिप्त था तथा पांच दिन पूर्व वह घर से बिना बताए लापता हो गया था जिसकी सूचना ढेला पुलिस चौकी को दी गई थी और पुलिस ने उसकी खोजबीन भी शुरू की गई थी। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला ग्राम प्रधान ने बताया कि मंगलवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ढेला रेंज के वन कर्मचारियों को गश्त के दौरान राजू बहादुर का शव एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। जिसके बाद घटना की जानकारी वनकर्मियों ने मृतक के भाई और पुलिस को दी। मौके पर चौकी इंचार्ज कैलाश जोशी पहुंचे और उन्होंने पेड़ पर लटके शव को नीचे उतारते हुए शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। कैलाश जोशी ने बताया कि मानसिक तनाव के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। बताया कि कुछ साल पहले उसकी पत्नी उसे छोडक़र चली गयी थी। उसके कोई संतान नहीं थीं। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही वजह का पता चल सकेगा।