10/12/2023
प्रशासन की सुस्ती ने बढ़ा पॉलिथीन का इस्तेमाल
हल्द्वानी(आरएनएस)। पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पाबंदी जिला प्रशासन ने पांबदी तो कर दी। लेकिन बाजार में क्षेत्र में पॉलिथीन लोगों के हाथों में धड़ल्ले से दौड़ लगा रही है। जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम भी महिनों में एक बार चौकसी दिखाने के बाद फिलहाल खामोश बैठी है। बाजार में अभी भी लगभग 80 प्रतिशत दुकानदार व ग्राहक इसका धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। प्रशासन के द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही भी की गई लेकिन कुछ दुकानदारों को पकड़ कर अभियान को बंद कर दिया गया। प्रशासन की ढिलाई के कारण एक बार फिर से हल्द्वानी शहर में पॉलिथीन का इस्तेमाल बढ़ने लगा है।