ममता हत्याकांड का खुलासा, ये निकला हत्यारा

हथौड़ी से वार कर की थी पुलिस कर्मी की पत्नी ममता की हत्या
हल्द्वानी। पुलिसकर्मी की पत्नी ममता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार एक मजदूर ने लूट के उद्देश्य से हथौड़े से वार कर ममता की हत्या की थी। किच्छा ऊधमसिंह नगर निवासी आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। सोमवार को बहुउद्देशीय भवन में डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने हत्याकांड का खुलासा किया।
डीआईजी ने बताया कि मुखानी थाने के ठीक सामने कालिका कॉलोनी में बीते गुरुवार को पुलिस कर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की हत्या हुई थी। जिसके बाद से पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थीं। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के अलावा मुखानी और अन्य स्थानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि लगभग डेढ़ से 02 वर्ष पहले उसने आरक्षी शंकर सिंह बिष्ट के घर पर ग्रिल का काम किया था। उसे मालूम था कि उसकी पत्नी ममता भी घर पर अकेले ही रहती है और उसे देखकर ममता उसे अपने घर में आने देगी। भूरा कर्जे में डूबा था, पैसे के लिये उसने लूट की योजना बनाई और अपनी मोटर साईकिल की पहचान बदलकर अपने जेब में एक हथौड़ा लेकर गया। तीन नवंबर की सुबह 11:30 बजे वह घर में घुस गया, जिसके बाद ममता की हत्या कर, नीचे के कमरे से लेकर दो मंजिल के कमरे में लूट की घटना को अंजाम दिया गया, मृतका ममता बिष्ट हत्यारे भूरा को अच्छी तरह से जानती थी, इसलिए उसने उसको घर में आने दिया। लूट करने के लिये उसने मृतका ममता से अन्य जगह ग्रिल के लिये ग्रिल की फोटो खींचने व पानी पीने का बहाना बनाकर घर में घुसकर अपने जेब में रखे हथौड़े से मृतका ममता के सिर पर लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गया। अभियुक्त से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्प्लैण्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नं०- UK06C8462 आभूषण व 03 हजार रूपये नकदी बरामद किये।
पुलिस टीम पर इनामों की बौछार: मामले का खुलासा करने वाली टीम को डीजीपी अशोक कुमार ने एक लाख रुपये, डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने 50 हजार, एसएसपी पंकज भट्ट ने 25 हजार, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने 21 हजार और महापौर जोगेंद्र रौतेला ने 11 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।