कल से क्रमिक अनशन करेंगे निगम के सफाई कर्मी
हल्द्वानी। बर्खास्त सफाई कर्मियों की बहाली की मांग जोर पकड़ती जा रही है। मामले को लेकर बीते सात दिनों से धरना दे रहे देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने अनदेखी पर रोष जताते हुए शुक्रवार से क्रमिक अनशन शुरू करने का एलान किया है।
संघ के बैनर तले सभी 6 बर्खास्त सफाई कर्मचारियों समेत अन्य दर्जनों सफाई कर्मचारी गुरुवार को भी नगर निगम दफ्तर के बाहर सड़क पर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बीते दिनों नौकरी से हटाए गए सभी सफाई कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट उतपन्न हो गया है। पूर्व में मेयर और नगर आयुक्त से इन सभी कर्मचारियों को नौकरी पर वापस लेने की गुहार लगाई जा चुकी है। जिसके बाद से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। संघ के सदस्य प्रेम सिंह ने कहा कि बर्खास्त कर्मचारी अपनी बहाली के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन, मेयर व सफाई आयोग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में 15 अक्टूबर से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। जल्द कर्मचारी बहाल नही होते हैं तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। धरना देने वालों में जय प्रकाश, अमित कुमार, संजीव, राजेश, विजय पाल, अनिल, रवि चिंडालिया, चौधरी अशोक, मुकेश, विशाल, बांके लाल, आशीष, विश्वास, रोहित, चमन, सिद्धार्थ, चंदन, मंजू, कृष्णा, अनिता, रोहित, शिवम आदि मौजूद रहे।