हिन्दू नववर्ष पर हिंदू सेवा समिति निकालेगी भव्य शोभायात्रा
अल्मोड़ा। हिंदू सेवा समिति द्वारा हिंदू नववर्ष के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। रविवार को आयोजित बैठक में तय हुआ कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 9 अप्रैल को हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा आयोजित की जाएगी। यात्रा को भव्य बनाने के लिए छोलिया, सांस्कृतिक दल, स्कूल की सांस्कृतिक टीमें और आस पास के क्षेत्र की भजन मंडली को शामिल किया जाएगा। यात्रा का आयोजन 9 अप्रैल को प्रातः 11 बजे सिद्धिनौला मन्दिर पलटन बाजार अल्मोड़ा से नंदा देवी मंदिर तक किया जाएगा। समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही समिति की एक निर्णायक बैठक आयोजित की जाएगी।रविवार को आयोजित बैठक में समिति के संस्थापक सुशील शाह, सचिव कमल शाह, कोषाध्यक्ष नीरज बोरा, दर्शन रावत, हरीश कनवाल, युवम वोहरा, मनीष कनवाल, राहुल कनवाल, अंकित कनवाल, दिवाकर शाह, गोविंद मटेला, वैभव पांडे, राहुल अधिकारी, पवन शाह, राजेंद्र पाल, मनोज वर्मा, किशन लाल, आशीष वर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।