गंदे सीवरेज युक्त पेयजल आने के विरोध में हिमुडा परवाणू के एसडीओ से मिला



आरएनएस रिपोर्टर

सोलन(परवाणू):  शांत विहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी के स्थानीय निवासी कालोनी में आ रहे पेयजल के साथ गंदे सीवरेज युक्त पेयजल आने के विरोध में परवाणू के वार्ड नं 2 के पार्षद लखविंदर सिंह के नेतृत्व में हिमुडा परवाणू के एसडीओ कपिलेश से मिला। इस अवसर पर उन्होंने उपमंडल अधिकारी परवाणू को पिछले एक हफ्ते से पेयजल लाइन में मिक्स हो रहे।
सीवरेज पेयजल की समस्या हल न होने पर अपना विरोध व्यक्त किया और उनसे आग्रह किया कि जल्द से जल्द उक्त समस्या का निवारण किया जाये यहां सीवरेज युक्त पेयजल आने से लगातार हैजा फैलने का खतरा बना हुआ है। इसकी जिम्मेवारी हिमुडा की होगी। इस अवसर पर उन्होंने हिमुडा द्वारा पेयजल की समस्या को देखते हुए एक टैंकर की जगह और टैंकर उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर एसडीओ कपिलेश ने उक्त समस्या के स्थायी समाधान हेतु जल्द नई 3 इंची लाइन बिछा कर लोगों को राहत पहुचाने के लिए कनिष्ठ अभियंता को आदेश जारी कर तुरंत काम निपटाने को कहा है। इस अवसर पर उनके साथ विवेक कुठियाला, राजेश व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।