हिम्मतपुर में टॉवर के नीचे जुआ खेल रहे छह गिरफ्तार

काशीपुर(आरएनएस)।  आईटीआई थाना पुलिस ने हिम्मतपुर कॉलोनी में टावर के पास जुआ खेल रहे छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ताश की गड्डी और 5110 रुपये बरामद हुए हैं। बुधवार शाम आईटीआई थाना पुलिस को सूचना मिली कि हिम्मतपुर में टावर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर एसआई दीवान सिंह बिष्ट, एसआई प्रकाश बिष्ट ने टीम के साथ दबिश दी। यहां हिम्मतपुर निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र चंद्र सिंह, रवि पुत्र आशाराम, नवल किशोर पुत्र अमर सिंह, वीरेंद्र पुत्र छज्जू सिंह, कदीर अहमद अंसारी पुत्र हनीफ, संदीप पुत्र राकेश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ताश की गड्डी और 5110 रुपये बरामद किए हैं। सभी का जुआ अधिनियम में चालान किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version