हिमालयीय विवि में लागू होगी नई शिक्षा नीति

देहरादून। हिमालयीय विवि में इस सत्र से नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी। इसके लिए नया पाठ्यक्रम बनाने को विवि की एकेडमिक काउंसिल ने मंजूरी दे दी। सोमवार को काउंसिल की बैठक हुई। बैठक में कुलपति डा०  जेपी पचौरी ने बोर्ड ऑफ स्टडी में नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम बनाने के निर्देश दिए। साथ ही शैक्षणिक सत्र 2021-22 से हिमालयीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के अंतर्गत संचालित बीएससी नर्सिंग के लिए प्रस्तावित पाठ्यक्रम का अनुमोदन किया गया । साथ ही 2021-22 से संचालित पीएचडी पाठ्यक्रम के पीएचडी अध्यादेश का अनुमोदन किया गया। वहीं राज्य के हिसाब से व्यवसायिक पाठ्यक्रम तैयार करने को भी काउंसिल ने मंजूरी दी। बैठक में प्रति कुलपति डॉ राजेश नैथानी, रजिस्ट्रार .डॉ। निशान्त राय,डॉ। चिन्नपन्न भास्कर, एचएनबी के पूर्व कुलपति प्रो। एमएसएम रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version