हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा

सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है और युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आ रही है। सोलन की एसआईयू टीम ने गश्त व गुप्त सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों पर तीन युवकों से 28.55 ग्राम चिट्टा बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एनडी/पीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पहला मामला बड़ोग में सामने आया। रात को सोलन पुलिस की एसआईयू टीम बड़ोग में गश्त कर रही थी। तभी एक युवक सड़क किनारे सुनसान स्थान पर बैठा हुआ दिखाई दिया, जिसके पास एक बैग भी था। टीम ने युवक से पूछताछ की और वहां बैठने का कारण पूछा। जिसका वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने शकके आदार पर उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से 20.04 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोलन के धोबीघाट में किराए के कमरे में रहने वाले 22 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

दूसरा मामला सोलन के वार्ड नंबर 7 के धोबीघाट का है। सोलन एसआईयू टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि धोबीघाट में युवक नशे का कारोबार व सेवन करता है। टीम ने तुरन्त सूचना पर संज्ञान लेते हुए धोबीघाट में एक किराए के कमरे में दबिश दी। जहा पर दो युवक मौजूद थे। एसआईयू की टीम ने युवकों से पूछताछ की ओर कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 8.51 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वार्ड नम्बर 7 के धोबीघाट में किराए के कमरे में रहने वाले 24 वर्षीय विपिन और उसका दोस्त धोबीघाट निवासी युवक 21 वर्षीय शुभम ठाकुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एनडी/पीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाही की जा रही है। दोनों मामलों की पुष्टि एएसपी अशोक वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाही की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version