हाईवे पर बस पुलिस चेक पोस्ट से टकराई, दस यात्री घायल
रुड़की(आरएनएस)। हाईवे पर शनिवार को एक अनियंत्रित टूरिस्ट बस ने डिवाइडर के बीच में बनी बॉर्डर पुलिस चेक पोस्ट में सीधी टक्कर मार दी। जिससे चेक पोस्ट पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। हादसे में चेकपोस्ट पर तैनात होमगार्ड सहित बस में सवार करीब आठ से दस यात्री भी घायल हुए हैं। जिनका उपचार चल रहा है। हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसे की वजह से हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस के अनुसार शनिवार तड़के हाईवे पर अलीगढ़ से यात्रियों को लेकर हरिद्वार आ रही एक टूरिस्ट बस ने नारसन बॉर्डर पर हाईवे के डिवाइडर के बीच बनी पुलिस चेक पोस्ट में सीधी टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चेक पोस्ट को काफी नुकसान हुआ है। दुर्घटना के चेकपोस्ट पर तैनात होमगार्ड नरेश कुमार घायल हो गए। जिसे आसपास के लोगों ने मलबे से निकालकर अस्पताल भिजवाया। उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। इसके अलावा दुर्घटना के बाद बस भी पलट गई। बस में आठ से दस यात्री चोटिल हुए। जिनका कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान हाईवे पर काफी समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। अनुमान लगाया जा रहा है कि बस ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से दुर्घटना घटित हुई। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर ने बताया कि दुर्घटना में पुलिस चौकी पर लगे कैमरे, सोलर लाइट आदि को काफी नुकसान हुआ है। हादसे की जांच की जा रही है।