
चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे में एक बाइक सवार खड़े कैंटर से जा टकराया। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात हाईवे में ककराली गेट के समीप वार्ड नंबर तीन निवासी 60 वर्षीय वीरपाल की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकराई। हादसे में बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। डॉ़ कार्तिक ने बताया कि अधेड़ के सिर में काफी चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।


