हाइटेंशन तार की चपेट में आकर युवती झुलसी, हायर सेंटर रेफर -छत पर कपड़े सुखाने गई थी युवती, 36 प्रतिशत झुलसी

रुडक़ी। रुडक़ी के सुनहरा रोड स्थित शांति विहार कॉलोनी में अपने मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई युवती हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई । हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवती बुरी तरह झुलस गई। घायल युवती को लेकर परिजन सिविल अस्पताल लेकर पंहुचे। इमरजेंसी कक्ष में तैनात ने युवती की हालत को देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। रुडक़ी के शांति विहार कालोनी में रहने वाले चंद्रपाल की 18 वषीय पुत्री अंजली छत पर गई थी। इस दौरान छत के ऊपर से गुजऱ रही हइटेंशन लाइन की चपेट में आने से अंजली बुरी तरह झुलस गई। आनन फानन परिजन घायल अंजली को लेकर रुडक़ी के सिविल अस्पताल में पहुंचे। सिविल अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉ. बीपी साक्य ने बताया कि युवती 36 प्रतिशत झुलस गई है। उन्होंने बताया कि युवती की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। परिजनों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस लाइन से पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं लेकिन ऊर्जा निगम के अधिकारी बेखबर बने हुए हैं। ऊर्जा निगम के जेई सुनील कुमार ने बताया कि यह लाइन पुरानी क्षेत्र से गुजर रही है। लेकिन लोगों ने बिजली की हाइटेंशन लाइन के पास ही अपने मकान बना लिए हैं। जिसके चलते तार मकान की छत पर झूल रहे हैं। जिसके कारण क्षेत्र में इस प्रकार की घटना हो रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!