हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों पर मांगी रिपोर्ट

पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेल्प लाइन में विभागवार दर्ज शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को दर्ज शिकायतों पर स्तर एक तथा स्तर दो के अंतर्गत निस्तारित की गई समस्याओं की पूरी रिपोर्ट मंगलवार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया कि विभिन्न विभागों के अधीन जनपद में स्तर एक पर 81 तथा स्तर दो पर 237 शिकायतें लंबित हैं। निस्तारण के बारे में कई विभाग सही जानकारी नहीं दे सके, इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने विभागवार हेल्प नंबर पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की रिपोर्ट मुहैया कराने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आबकारी विभाग, ऊर्जा निगम, ग्रामीण विकास, भू-अभिलेख, लोनिवि, नगर निगम आदि विभागों को सीएम हेल्प लाइन से प्राप्त शिकायतों का भी निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी डा. एसके बरनवाल, एसडीएम एसएस राणा, डीडीओ वेदप्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, डीईओ केएस रावत आदि शामिल थे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version