हेली दुर्घटना के बाद से बंद हो गई सभी हेली सेवाएं

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारघाटी में गौरीकुंड खर्क के पास हुई हेली दुर्घटना की खबर जैसे ही सभी हेलीपैडों पर सुनाई दी तो इसके बाद यात्रियों में भी दहशत आ गई। ठीक 6 बजे बाद सभी हेली सेवाएं बंद हो गई जबकि घबराए यात्री वापस लौटने लगे। सुबह-सुबह इस तरह की घटना से हेलीपैडों पर भी मातम सा पसर गया। केदारघाटी के हेलीपैडों में रविवार को भी उसी तरह का माहौल था जैसा कि हर दिन सुबह रहता है। सब कुछ हर दिन की तरह हेलीपैडों पर यात्रियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। तीन हेलीकॉप्टर कम्पनियों ने पहले घंटे के लिए उड़ाने शुरू की और केदारनाथ भी पहुंचे, किंतु इस बीच खबर आई कि हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसी बीच देखते ही देखते हेलीपैडों पर सन्नाटा पसर गया। सभी घटना को लेकर अपडेट लेने लगे। इसी बीच केदारनाथ से दो हेलीकॉप्टर भी अपने हेलीपैड पर लैंड हो गए और कुछ ही देर में हेली सेवाएं बंद हो गई। हेली सेवा बंद होने से यात्री भी निराश होकर वापस लौट गए।