क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में हवालबाग पहुंचे पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक
अल्मोड़ा। रविवार को हवालबाग के ऐतिहासिक मैदान में रॉयल राजपूत मटेला और कसार देवी वारियर्स के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल उपस्थित रहे। हवालबाग पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक का ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। फाइनल मैच में कसार देवी वॉरियर्स विजयी रही। एक ओर जहां कसारदेवी के कप्तान सूरज ने नाबाद 128 रन बनाते हुए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया वहीं दूसरी ओर कसारदेवी के ही मोहित ने आलराउंड प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज पर कब्जा जमा लिया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मटेला के पंकज बिष्ट को दिया गया। आयोजक मण्डल में अनिल मुस्युनी, रवि मुस्युनी, विवेक मुस्युनी एवं समस्त पाखुड़ा क्रिकेट कमेटी रही। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने हवालबाग खेल मैदान को स्टेडियम बनाने की मांग की जिस पर पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिस हवालबाग के खेल मैदान में अल्मोड़ा के वरिष्ठ क्रिकेटरों ने क्रिकेट खेला था वह मैदान आज भी बदहाली का दंश झेल रहा है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से इस विषय में शीघ्र ज्ञापन प्रेषित कर हवालबाग खेल मैदान को स्टेडियम बनाने की मांग करेंगे। इसके साथ ही कर्नाटक ने सभी युवाओं से अपील की कि खेलों को अपने जीवन में शामिल करें और समाज में बुरी तरह फ़ैल रहे नशे रूपी दानव से दूर रहें। कार्यक्रम में देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, रमेश जोशी, जितेंद्र कांडपाल, सुरेंद्र सिंह नेगी, जगदीश चंद्र जोशी, दीप पंत, फिरोज खान, किशन सिंह मेहता, रवीन्द्र सिंह मुस्यूनी, विवेक सिंह मुस्यूनी आदि उपस्थित रहे।