हवालबाग में कार्य बहिष्कार कर चिकित्सकों ने जताया विरोध

अल्मोड़ा। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुराचार तथा हत्या के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग तथा अधीनस्थ समस्त चिकित्सा इकाइयों में चिकित्सक एवं समस्त कर्मचारी 24 घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहे। चिकित्सकों पर हमले व तोड़फोड़ के विरोध में देशव्यापी हड़ताल के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग एवं ब्लॉक हवालबाग के समस्त चिकित्सा ईकाइयों के चिकित्सक और स्टाफ हड़ताल पर रहा l चिकित्सकों तथा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार व काली पट्टी बाँध कर विरोध जताया। कार्य बहिष्कार के चलते ओपीडी ठप रही। यहाँ कार्य बहिष्कार में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजन तिवारी, डॉक्टर सना अंसारी, डॉ संजय भंडारी, डॉ एफ एस खम्पा, डॉ लीनुका रौकली, डॉक्टर तनुजा नगरकोटी, तारा सिंह, चम्पा, के के भारद्वाज, योगेश भट्ट, गीता, नरेंद्र सिंह भाकुनी, गायत्री बिष्ट, ममता आर्य, दीपा दोसाद, नीता बिष्ट, आशीष कुमार, हितेश दुर्गापाल, देवेंद्र, हीरा सिंह, शंकर सिंह, विनीत, पूरन सिंह एवं अन्य समस्त स्टाफ शामिल रहा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version