हत्या के फरार आरोपी पर इनाम घोषित करने की तैयारी

रुद्रपुर(आरएनएस)।  रम्पुरा निवासी टेम्पो चालक की हत्या में फरार आरोपी पर पुलिस इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है। मामले में पुलिस पूर्व में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक, 14 नवंबर 2024 को रम्पुरा निवासी टेम्पो चालक सुमित लापता हुआ था। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान जांच में सामने आया कि प्रेम प्रसंग में सुमित की हत्या की गई है। 23 नवंबर को पुलिस ने मुख्य आरोपी गणेश को गिरफ्तार कर प्रीत विहार में कल्याणी नदी के पास से सुमित का शव बरामद कर लिया था। साथ ही हत्या की साजिश में शामिल सुमित की पत्नी रेनू, गणेश, वंश, दीपक कोली और शिवम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि हत्या में शामिल आरोपी बिलासपुर रामपुर निवासी गोविंदा फरार चल रहा है। पुलिस ने गोविंदा की तलाश में जगह-जगह दबिश दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी गोविंदा के खिलाफ इनाम घोषित करने के लिए उच्चाधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेजी गई है। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
error: Share this page as it is...!!!!