हत्या- बलवे के फरार तीन वांछित गिरफ्तार
रुड़की। कोतवाली क्षेत्र के हरजौली जट्ट गांव में तीन साल पहले हुए संघर्ष के बाद फरार तीन आरोपियों को सीबीसीआईडी और कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। कोतवाली क्षेत्र के हरजौली जट्ट गांव में 20 सितंबर 2018 की देर शाम एक युवक अपने घर के बाहर टेंपो खड़ा कर रहा था। दूसरी ओर से गांव में रहने वाले एक व्यक्ति का पुरकाजी थाना क्षेत्र के धमात गांव निवासी रिश्तेदार कार लेकर आ रहा था। टेंपो को कुछ देर के लिए नहीं हटाने पर दोनों में कहासुनी हो गई थी। बाद में कुछ लोग हाथों में धारदार हथियार और लाइसेंसी हथियार लेकर मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद वहां पर फायरिंग हुई थी। फायरिंग में कई लोग घायल हुए थे। इनमें से एक युवक पप्पू पुत्र पूरण सिंह ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
सीबीसीआईडी के सीओ चंदन सिंह बिष्ट मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय पुलिस को अपने साथ लिया। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा, एसएसआई रफत अली तथा अन्य पुलिसकर्मी टीम बनाकर रवाना हुए। उन्होंने तीन आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम धनपाल, दीपक और आशु वर्मा निवासी ग्राम हरजौली जट्ट बताए गए हैं।