हत्या और एससी एसटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज करने की मांग
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला तूल पकडते जा रहा है। डाकपत्थर पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ अपराधिक मानव वध में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मृतक के पिता ने एसएसपी को ज्ञापन देकर मानव वध में दर्ज मुकदमे को गलत करार देते हुए हत्या और एससी एसटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में ओमप्रकाश पुत्र किशन सिंह निवासी तौली ने बताया कि उसका बेटा गांव में एक व्यक्ति गोपाल सिंह तोमर के घर में दो माह से पुताई का काम कर रहा था। 19 सितंबर की रात को एक व्यक्ति महिपाल ने पौने दस बजे रात उसको सूचना दी कि उसके घर के पास उसका बेटा मुकेश (30) वर्ष बेहोश पड़ा है। बताया कि बीमार होने के कारण उन्होंने वहां जाने में असमर्थता जताई और महिपाल को ही उनके बेटे को घर पहुंचाने की बात कही। अगले दिन मुकेश गंभीर हालत में एक पब्लिक स्कूल के बाहर बेहोश अवस्था में मिला। इसके बाद मुकेश को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनके बेटे ने दम तोड़ दिया। ओमप्रकाश ने इस मामले में गोपाल सिंह, महिपाल सिंह, रामपाल निवासीग तौली पर हत्या का आरोप लगाया था। इस पर डाकपत्थर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मानव वध का मुकदमा दर्ज किया। लेकिन ओमप्रकाश ने उपरोक्त धाराओं में दर्ज मुकदमे को गलत करार देते हुए एसएसपी को एक ज्ञापन दिया। उन्होंने ज्ञापन देकर बताया कि उनके बेटे की हत्या की गई। कहा कि इस मामले में हत्या और एससी एसटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने कहा कि यदि हत्या और एससी एसटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वह एसएसपी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।