हाथों में खाली बर्तन लेकर किया जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन

चम्पावत। विकास खंड बाराकोट में ग्राम पंचायत फरतोला के गुरना संतोला तोक और धुरा में पेयजल योजना ध्वस्त होने के कारण बीते 9 दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोगों ने हाथों में खाली बर्तन लेकर जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी समस्या का समाधान न हुआ तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। बाराकोट में ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष राजू अधिकारी के नेतृत्व में लोगों ने पानी न आने पर जल संस्थान के प्रति प्रदर्शन करते हुए बताया कि भारी बारिश के बाद करीब 9 दिन हो गए हैं। लोगों के घरों में एक बूंद भी पानी नहीं आ रहा है। पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों ने कई बार अपने नीजि खर्चे से मरम्मत करवा दी है। कई बार जलसंस्थान को आगाह भी कर दिया है। लेकिन जलसंस्थान के अधिकारी उनकी बात को अनसुना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल संस्थान का ईई भी लोगों की समस्या हल करने के बजाय उनका फोन नहीं उठा रहे हैं। लोगों ने कहा कि अगर समय से उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रकाश लाल, संजय कुमार, राजेन्द्र कुमार, हरीश, कलावती देवी, जैमती देवी, नीलम आदि रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version