हड़ताल के बाद खुले बैंक, उमड़ी भीड़
चम्पावत। दो दिन की हड़ताल के बाद बुधवार को सभी सरकारी बैंक खुल गए। बैंक खुलने से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। एसबीआई की मुख्य शाखा खुलने से पूर्व ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चम्पावत में लगातार चार दिन बैंक बंद रहे। द्वितीय शनिवार और रविवार को बैंक में अवकाश रहा। इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने सोमवार और मंगलवार को हड़ताल पर रहने का ऐलान किया था। इस वजह से चार दिन तक बैंक में कामकाज नहीं हो सका। बुधवार को चार दिन बाद बैंक खुलने से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। एसबीआई की मुख्य शाखा का आलम ये था कि यहां बैंक खुलने से पहले ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। बैंक खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक प्रमोद कुमार अरोरा ने बताया कि बुधवार को करीब छह करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। उन्होंने बताया कि भीड़ को देखते हुए बैंक में सामाजिक दूरी और सेनेटाइज का बंदोबस्त किया गया था। उधर बैंक के उप प्रबंधक एनडी चिलकोटी ने बताया कि निजीकरण का फैसला वापस नहीं लेने तक कर्मचारी चैन से नहीं बैठेंगे।