हाथियों की आवाजाही अधिक होने से लोगों ने मार्निंग वॉक जाना किया बंद

हरिद्वार(आरएनएस)।  मिस्सरपुर, शिव बिहार कालोनी, जगजीतपुर, पंजनहेड़ी, जयपोता, अजीतपुर, बिशनपुर, कुंडी, रानीमाजरा, गाडोवाली, चांदपुर, कटारपुर में हाथी हररोज उत्पात मचा रहे हैं। जगजीतपुर में गुरुवार रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के डर से लोगों ने मॉर्निंग वॉक पर जाना छोड़ दिया है। इलाके में हाथियों के झुंड पिछले एक माह से फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों के झुंड आबादी का रुख भी कर रहे हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण राजेश सैनी, राकेश सैनी, पंकज चौहान, सुरजीत सिंह, दीपक, मनोज चौहान, सोभित, सुशील, सुनील, रामकुमार, नूतन कुमार, बिरजेस, मुनेश, तेलूराम ने बताया हाथियों के झुंड मिस्सरपुर और जगजीतपुर की आबादी में प्रतिदिन आते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version