हाथी ने युवक को पटककर मार डाला
ऋषिकेश। नीलकंठ मोटरमार्ग पर हाथी ने युवक को पटककर मार डाला। नगीना, बिजनौर निवासी युवक यमकेश्वर ब्लॉक के बिजनी में निर्माणाधीन सडक़ के काम में क्रेन चलाता था। घटना के वक्त बीती मध्यरात्रि मृतक बिजनी से ऋषिकेश लौट रहा था। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये एम्स भेजा गया है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन के मुताबिक रविवार की मध्यरात्रि 1 बजे फूलचट्टी ईश्वर पर्वत के पास एक हाथी आ धमका। हाथी ने यहां खड़े टेपों ट्रैवलर पर हमला बोल दिया। हाथी ने वाहन को पलटने का प्रयास किया। चालक ने वाहन के भीतर छुपकर किसी तरह अपनी जान बचाई। यहां हाथी ने एक चाय की दुकान भी तोड़ डाली। इसके बाद हाथी ने बिजनी से ऋषिकेश आ रहे एक युवक पर हमला बोल दिया। हाथी ने युवक को सूंड से उठाकर पटक दिया। सूचना पर रेंजर गौहरी धीर सिंह पार्क कर्मियों सहित मौके पर पहुंचे। रेंजर धीर सिंह ने बताया की मृतक की पहचान कपिल कुमार (22) पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम भरल, नगीना (बिजनौर) के रूप में हुई है। बताया कि मृतक बिजनी में निर्माणाधीन साइट पर क्रेन चलाता था। बीती रात ऋषिकेश की तरफ से जा रहा था। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। गौरतलब है कि गौहरी रेंज में इससे पहले भी हाथी के हमले में कई की जान जा चुकी है।
खैरीकलां में हाथी ने रौंदी गेंहू की फसल: सोमवार तडक़े 3.30 बजे खैरीकलां में हाथी घुस आया। हाथी ने यहां तीन बीघा गेंहू की खड़ी फसल को रौंद डाला। स्थानीय निवासी सोनू ने बताया कि हाथी ने राजेंद्र अधिकारी की तीन बीघा फसल को रौंद डाला।