11/11/2024
पथरी में हाथी ने हमला कर एक पशु को उतारा मौत के घाट

हरिद्वार(आरएनएस)। पदार्था के बसन्ता के डेरे में बीती रात हाथी ने हमला कर एक पशु को मौत के घाट उतार दिया। बिगड़ैल हाथी ने डेरे पर बनी झोपड़ी भी तोड़ दी। ग्रामीणों ने हाथी को भगाने का प्रयास किया तो हाथी उनके पीछे दौड़ पड़ा। किसी तरह ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर वनप्रभाग की टीम मौके पर पहुंची। पदार्था में मास्टर बसन्ता का बगीचा है। उसके पास ही ग्रामीण रामगोर ने झोपड़ी डालकर पशुओं के लिए डेरा बनाया हुआ है। बताया कि रविवार रात एक हाथी फसलों को खाता हुआ उसके डेरे तक पहुंच गया और उसने वहां बानी झोपड़ी को खुर्द बुर्द कर दिया। साथ ही हाथी ने एक पशु को मौत के घाट उतार दिया।