हाथी ने एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल तोड़ी
डोईवाला। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात हाथी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट की चाहरदीवारी तोड़ डाली। घटना से एयरपोर्ट कर्मियों में हडक़ंप मच गया। सूचना पाकर पहुंचे वनकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। वन विभाग के मुताबिक मंगलवार देर रात एक हाथी जंगल से भटककर जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास आ धमका। मदमस्त हाथी एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल तोडक़र अंदर घुस गया। सुरक्षा कर्मियों में विशालकाय हाथी को हडक़ंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने हाथी को भगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। आनन-फानन में सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को खदेडऩे का प्रयास किया। लेकिन उसके टस से मस नहीं होने पर आतिशबाजी की और हवाई फायर किए। उसके बाद हाथी जंगल की ओर भागा। एयरपोर्ट प्रशासन ने वन विभाग से हाथी की आमद रोकने की मांग की है। थानों रेंज के वनक्षेत्राधिकारी एनएल डोभाल ने बताया कि एक हाथी रात को करीब दो बजे के आसपास एयरपोर्ट के अंदर घुस गया था। सूचना मिलते ही उसे जंगल की ओर खदेड़ दिया गया।