हाथ से सोने की अंगूठी साफ कर बाबा फरार

ऋषिकेश(आरएनएस)।   ग्रह-नक्षत्र बताने के फेर में एक बाबा ने युवक के हाथ से सोने की अंगूठी साफ कर दी। इसका पता लगने से पहले ही बाबा मौके से फरार हो गया। तलाश के बाद भी बाबा का सुराग नहीं लगने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार बाबा की पहचान को प्रयास तेज कर दिए हैं। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक यह घटना हिलटॉप पार्किंग की है। पीड़ित ऋषभ निवासी लक्ष्मणझूला ने तहरीर दी। बताया कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी हिलटॉप पार्किंग में था। इसी बीच भगवा वेशधारी एक बाबा उनके पास पहुंचा। ऋषभ ने बताया कि ग्रह-नक्षत्र के बारे में बताते हुए बाबा ने हाथ की अंगुली से सोने की अंगूठी चोरी कर ली। अचानक बाबा के मौके से चले जाने पर शक हुआ। हाथ में अंगूठी गायब होने पर उसकी काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं लगा। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाला ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घटनास्थल और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!