हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती

रुड़की। संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर क्षेत्र के मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। इसमें लोगों ने पूजा-अर्चना कर संत रविदास की आराधना की। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर सुंदर झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संत रविदास मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। लोगों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर शोभा यात्राओं का आयोजन किया गया। इनमें सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। नारसन क्षेत्र में खेड़ा जट्ट, नगला कोयल, नाथू खेड़ी सहित करीब दर्जनभर गांव में संत रविदास मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के बाद भव्य रुप में सुंदर झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पीएसी के जवानों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया था। सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रही।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!