हर्षिल में शराब की दुकान खोलने का विरोध

उत्तरकाशी(आरएनएस)।   आबकारी विभाग की ओर से हर्षिल में शराब की दुकान खोले जाने की निविदा प्रकाशित किए जाने पर स्थानीय लोगों और पांच मंदिर समिति के सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया है। स्थानीय ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और हर्षिल गांव में शराब की दुकान न खोलने की मांग की । शुक्रवार को श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारी, तीर्थ पुरोहित एवं उपला टकनौर क्षेत्र के आठ गांव के ग्रामीण गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल के नेतृत्व में जिला कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाधिकारी से मुलकात कर हर्षिल में शराब की दुकान खोलने पर विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि हाल में हर्षिल, मुखबा दौरे पर आए पीएम नरेन्द्र मोदी ने क्षेत्र में धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटन बढ़ाने की बात कही थी। लेकिन सरकार अब यहां शराब की दुकान खोलकर माहौल खराब करने की तैयारी कर रही है। जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल, सत्येंद्र सेमवाल, अशोक सेमवाल ने बताया कि हर्षिल से तीन किमी. की दूरी पर स्थित मुखबा गांव में मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल है। जहां वर्ष भर मां गंगा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। ऐसे में गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव स्थल हर्षिल में शराब की दुकान खोले जाना उचित नहीं है। इससे पर्यटकों में गलत संदेश जाएगा। इसके साथ ही इससे क्षेत्र का माहौल खराब होगा। वहीं यात्राकाल के दौरान गंगोत्री धाम में भी शराबियों की आमद बढ़ेगी। जिसके लिए उन्होंने हर्षिल में शराब की दुकान खोलने जाने का कड़ा विरोध जताया। विरोध करने वालों में गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, यशवीर नेगी, सुमित, दलवीर सिंह, गणेश सेमवाल, कुलानंद सेमवाल,अभिषेक सिंह, खुशहाल नेगी आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!