हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रुड़की। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के जरिए ही मामला पुलिस तक पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि वीडियो कहां का है और फायरिंग करने वाला कौन है इसकी जांच की जाएगी।
हर्ष फायरिंग में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन हर्ष फायरिंग के वीडियो वायरल होते रहते हैं। बताया जा रहा है कि 24 मार्च को ढंडेरा में एक शादी समारोह का कार्यक्रम था। जहां शेरवानी पहने एक युवक ने रिवाल्वर से शादी समारोह के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की। फायरिंग का वीडियो इस दौरान समारोह में मौजूद अतिथियों ने बना लिया। चार दिन बाद अब रविवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र का है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।