भाजपा ने जगह-जगह राजनीतिक सुपारी किलर खड़े किए: हरीश रावत

हरिद्वार(आरएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जगह-जगह राजनीतिक सुपारी किलर खड़े किए हैं। कहा कि जिस तरह से बिहार में ओवैसी की पार्टी ने वोट काटकर तेजस्वी यादव को नुकसान पहुंचाया था और तेजस्वी सरकार बनाते-बनाते रह गए थे। उसी तरह का प्रयोग भाजपा उत्तराखंड में भी करने की कोशिश कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जगह-जगह राजनीतिक सुपारी किलर उतारे हैं। भाजपा ने कई राजनीतिक सुपारी किलर खड़े कर रखे हैं जो धनबल के जरिए कांग्रेस के वोट काटकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की साजिश में लगे हुए हैं। जनता ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें नकारेगी।