बागेश्वर उपचुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार : हरीश रावत

हल्द्वानी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार से निकाय चुनाव और बागेश्वर उपचुनाव नीयत समय पर करने की बात कही। बोले, सरकार इसके लिए बरसात आदि का बहाना कतई न बनाए। रावत ने कुमाऊं के सभी कांग्रेस नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों से कहा है कि उन्हें उपचुनाव को जनता के हित में जीतना होगा।
नैनीताल रोड स्थित एक होटल में मंगलवार को पूर्व सीएम ने पत्रकार वार्ता की। कहा कि राज्य में बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। शासन अब तक 25 हजार पद भरे जाने की बात कह रहा है जबकि, हकीकत में 2500 पद भी नहीं भरे हैं। यूकेपीएससी और यूकेट्रिपलएससी दोनों भर्ती एजेंसियां विफल हैं। महंगाई और बेरोजगारी राज्य के लिए कोढ़ में खाज बन गए हैं। आरोप लगाया दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बगैर सत्यापित लोगों को जमीनें बेची जा रहीं हैं। रिजॉर्ट्स ने नाम पर उत्तराखंड की संस्कृति को अपभ्रंश करने की कोशिश चल रही है। रावत ने कहा कि सीएम के गड्ढा ऐप में लोगों ने 8000 शिकायतें फोटो भेजकर कीं। कितने गड्ढे भरे इसका कुछ पता नहीं है। बोले, जनता बिजली, पानी, डॉक्टरों, शिक्षकों की कमी से जूझ रही है। इन सभी प्रश्नों को लेकर कांग्रेस बागेश्वर उपचुनाव और निकाय चुनाव में लोगों के सामने जाएगी। यहां पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक लर्लित फर्स्वाण, नैनीताल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, महेश शर्मा, हेमंत बगड्वाल, विजय सिजवाली, केदार पलड़िया, हरेंद्र क्वीरा, एनबी गुणवंत, मनोज शर्मा, पुष्पा नेगी, कमला, सतनाम सिंह, जीवन कार्की, संदीप भैंसोड़ा आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version