हरिद्वार एसएसपी ने लापरवाह थानेदारों को लगाई फटकार

हरिद्वार(आरएनएस)। जून के अपराधों और लंबित मामलों की समीक्षा को लेकर शनिवार को जनपद पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में अपराध समीक्षा गोष्ठी हुई। इसमें एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने लंबित विवेचनाओं और पुलिसिंग कार्यों में लापरवाही बरतने वाले थानेदारों से तीखे सवाल किए। कई अधिकारियों को फटकार लगी, तो कुछ की पीठ भी थपथपाई गई। एसएसपी डोबाल ने कहा कि थानों पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और निष्पक्ष जांच करते हुए समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जो अधिकारी और कर्मचारी विवेचनाओं में लापरवाही बरतते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सभी विवेचनाओं की जानकारी संबंधित थानाध्यक्ष को होनी चाहिए और सर्किल अधिकारी उनके पर्यवेक्षण में पारदर्शिता बनाए रखें। किसी विवेचना में झूठी रिपोर्टिंग सामने आती है, तो संबंधित पर तुरंत वैधानिक कार्रवाई की जाए।