जनपद में पेड कोविड केयर सेंटर बनाने पर विचार विमर्श किया
हरिद्वार। कोरोनों संक्रमण रोगियों की संख्या बढ़ती देख बुधवार को सीडीओ विनीत तोमर ने हरिद्वार के होटल कारोबारियों साथ एक बैठक की। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में होटल कारोबारियों के साथ जनपद में पेड कोविड केयर सेंटर बनाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके दृष्टिगत कोविड केयर सेंटर बनाये जाने हैं। इसके लिए उन्होंने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जो भी स्वेच्छा से अपने संस्थान को कोविड केयर सेंटर के रूप में देना चाहते हैं। उसके प्रतिदिन के खाने, ठहरने आदि का खर्चा जिला पर्यटन अधिकारी हरिद्वार को शीघ्र ही उपलब्ध करा दें। इन पेड कोविड केयर सेंटर में रखे जाने वाले कोरोना संक्रमितों से संबंधित भुगतान संबंधित मरीज या उनके परिजनों द्वारा किया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय एक दूसरे को सहयोग करने का समय है। डरने की आवश्यकता नहीं है। सभी जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि इस महामारी से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। बैठक में होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा होटल व्यवसायियों की मांग एवं समस्याओं के संबंध में भी चर्चा की गयी तथा उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, एसडीएम हरिद्वार कुश्म चौहान, नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, सचिव मिंटू पंजाबनी सहित होटल व्यवसायी उपस्थित थे।डीपीसी की बैठक 10 अगस्त को हरिद्वार। जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 10 अगस्त को सुबह 11 बजे मेला नियंत्रण भवन के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत सामाजिक दूरी एवं फेस मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा।