हरिद्वार में उमड़ी भीड़, हाईवे पर लंबा जाम

हरिद्वार(आरएनएस)। चारधाम यात्रा शुरू होने और रविवार के अवकाश का असर हरिद्वार में देखने को मिला। रविवार को हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। हरकी पैड़ी के गंगा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते दिखे। गंगा घाटों पर सुबह से शाम तक स्नान करने वालों का सिलसिला जारी रहा। वाहनों का दबाव अधिक होने पर पंडित दीनदयाल पार्किंग के निकट हाईवे पर सुबह से वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। जिसके चलते हाईवे पर वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। जबकि पुलिस कर्मी हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने के लिए लगातार पसीना भी बहाते दिखे। मोती बाजार, बड़ा बाजार, अपर रोड बाजार आदि में यात्रियों की भीड़ रही। हरकी पैड़ी के आसपास की पार्किंग पर भी वाहनों का जमावड़ा लगा रहा।
गर्मी का सीजन शुरू होते ही शनिवार और रविवार को आसपास के राज्यों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। वहीं 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा के कारण भी देश के विभिन्न राज्यों से यात्री हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। जिसके चलते हरकी पैड़ी के गंगा घाटों और आसपास के बाजार श्रद्धालुओं से गुलजार होने लगे हैं।
रविवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राज्य के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। रविवार के अवकाश के चलते हरिद्वार के गंगा घाट श्रद्धालुओं से और पार्किंग वाहनों से भरी रही। सुबह से ही गंगा घाटों पर गंगा मैया के जयकारे गूंजते रहे। साथ ही साथ हरकी पैड़ी के निकट के बाजार मोती बाजार, बड़ा बाजार, अपर रोड बाजार, विष्णु घाट और रामघाट बाजार में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने बाजार से जमकर खरीदारी की। लेकिन वाहनों के दबाव के कारण सुबह से ही हाईवे पर जाम की स्थिति बननी शुरू हो गई। अलनंदा होटल के निकट से आने वाली सर्विस लेन पर भी रूक-रूक कर जाम की स्थिति बनी रही। जबकि हरिद्वार से देहरादून जाने वाले वाहनों को पंडित दीनदयाल पार्किंग के निकट से जाम को झेलने में मजबूर होना पड़ा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!