मतदान को चार सुपरजोन, 33 जोन व 161 सेक्टरों में बांटा

हरिद्वार(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 4 सुपरजोन, 33 जोन व 161 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस-प्रशासन, पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्सेज, वन विभाग, होमगार्ड्स व पीआरडी को मिलाकर लगभग पांच हजार जवानों को बुधवार को ब्रीफ किया। जनपद में कुल 861 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें से 1714 मतदेय स्थल हैं, जबकि 247 संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वर्दी निर्वाचन के विश्वास का प्रतीक है। जिसमें आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस करता है कि सुरक्षा बलों के संरक्षण में निष्पक्ष, सुरक्षित व भयमुक्त निर्वाचन संपन्न होगा। समस्त सुरक्षा बलों से अपेक्षा की जाती है कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी कुशलता के साथ करेंगे और ईवीएम मशीन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे। पोलिंग बूथ पर अगर कोई अराजक तत्व आते हैं तो समय रहते हुए उसकी सूचना अपने उच्च अधिकारी को दी जाए।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पैरामिलिट्री व पुलिस फोर्स, होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों के साथ-साथ पूरे फोर्स को ड्यूटी कार्ड्स, पोलिंग बूथ और यातायात साधनों की जानकारी दी। मतदान स्थल पर बरते जाने वाली हर छोटी बड़ी सावधानियों के साथ मतदान के बाद ईवीएम मशीन को पूर्णरूपेण सुरक्षित तरीके से निर्धारित स्थल पर लाने के भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। फोर्स को मतदान स्थलों पर दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों को व्यवस्था के अनुरूप सहयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।