हरिद्वार में बनेंगे एथेनिक विलेज

हरिद्वार(आरएनएस)।  हरिद्वार के देहात क्षेत्र में एथेनिक विलेज बनाए जाएंगे। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को कलक्ट्रेट में बैठक कर इस बारे में निर्देश जारी किए हैं। साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार के कई क्षेत्रों को चिन्हित कर सौंदर्यकरण कर सुंदर और आकर्षक बनाने के आदेश दिए हैं।
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में रोशनाबाद कार्यालय कक्ष में एचआरडीए तथा सिंचाई विभाग की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का सौंदर्यकरण कराकर सुंदर और आकर्षक बनाया जाए। जिससे कि जनपद में आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक सुखद अनुभव तथा यादें लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन विकास हेतु अवस्थापना विकास सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने एचआरडीए के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्षा ऋतु से पूर्व बरसाती पानी को एकत्र करने का स्थान चिन्हित कर लिया जाये, उन्होंने कहा कि प्राचीन पौराणिक स्थलों, नहर पट्टी, यदि वहॉ पर अवैध अतिक्रमण है तो उसे शीघ्र खाली करवाया जाए।