हरिद्वार के होटल में दिल्ली के यात्री से मारपीट, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। दिल्ली के यात्री से हरिद्वार के होटल में मारपीट की गई। आरेाप है कि आरोपियों ने उन्हें हरिद्वार में एक होटल में प्रताड़ित किया। इसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया। पीड़ित ने शाहदरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले को जांच के लिए हरिद्वार ट्रांसफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता दिल्ली के शाहदरा निवासी राजेश यादव और सुनीता यादव ने आरोप लगाया है कि वे इसी साल 13 फरवरी को हरिद्वार में धार्मिक अनुष्ठान करने गए थे। रात में लगभग 2:30 बजे सीमा, सिमरन, सौरभ यादव और आकाश ने होटल के कमरे में घुसकर उनके साथ मारपीट की और उनके फोन छीन लिए। आरोपियों ने कथित तौर पर उन्हें कार में बैठाकर दिल्ली लाया और वहां भी उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की और शिकायतकर्ताओं से पूछताछ की। जांच में पाया गया कि घटना हरिद्वार में हुई थी, इसलिए मामला हरिद्वार सिटी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है। पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को हरिद्वार शहर कोतवाली को भेज दिया है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।