जिलाधिकारी ने दिए उपखनिज चुगान में नियमों का पालन करने के निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला खनन समिति की बैठक में अक्टूबर से गंगा एवं सहायक नदियों में उप खनिज चुगान कार्य शुय किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को आरक्षित वन क्षेत्र के नदी तलों से उप खनिज चुगान एवं निकासी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी ने सरकार की जीरो टालरेंस नीति का उल्लेख करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी नियमों का पालन तथा एहतियात बरतते हुये, पारदर्शिता के साथ उप खनिज का चुगान एवं निकासी की जानी चाहिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा, उप जिलाधिकारी सुश्री नूपुर वर्मा, डीएफओ मयंक शेखर झा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!